उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

गंगा मेला पर कनपुरिया होरियारों ने जमकर खेली होली, देखें VIDEO

By

Published : Mar 23, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

कानपुर: पूरे विश्व में कानपुर का गंगा मेला प्रसिद्ध है. बुधवार को अनुराधा नक्षत्र के मौके पर मेला का शानदार नजारा सभी ने देखा. शहरवासी इस मेला को लेकर सुबह से ही खासे उत्साहित रहे तो वहीं, आजादी के दीवानों की याद में जैसे ही हटिया स्थित रज्जन बाबू पार्क से 81वें साल भैंसा ठेला पर रंगों का ठेला चला तो सभी उल्लास और उमंग से अबीर-गुलाल उड़ाते दिखे. भैंसा ठेला के अलावा कई कनपुरिया होरियारों ने ऊंट की सवारी कर रंग खेला. इसके बाद पूरा हुजूम जब हटिया से आगे बढ़ा तो फिल्मी गानों पर सभी होरियारे जमकर झूमे. रास्ते में मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.वहीं, हटिया स्थित रज्जनबाबू पार्क पहुंची डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा समेत जिला प्रशासन के अन्य अफसरों, क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेई, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी ने सभी को गंगा मेला के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details