यूक्रेन में फंसी कानपुर की जेन्सी, घरवाले परेशान - रूस यूक्रेन विवाद
कानपुर: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में शहर की बेटी जेन्सी फंस गई है. कानपुर में गुमटी नम्बर 5 निवासी जेन्सी सिंह यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. वह एमबीबीएस में चौथे वर्ष की छात्रा हैं. अचानक यूक्रेन की स्थितियां बदली और जेन्सी वहां फंस गईं. खैर, जिस तरह के हालात यूक्रेन में हैं, उन्हें देखकर जेन्सी के घरवाले बहुत परेशान हैं. जेन्सी के भाई भरत ने बताया कि बहन से बात हुई. वहां सभी को मेट्रो स्टेशन के नीचे रखा गया है. हालांकि दशा अच्छी नहीं है और सभी बहुत घबराए हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST