मनचले को छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, देखे कैसे एसीपी ने 5 सेकंड में जड़े 5 थप्पड़ - Kanpur ACP slaps youth for molesting girl
कानपुर: मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. पुलिस मनचलों को तुरंत सजा दे रही है. जी हां! कानपुर में एक बार फिर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कानपुर के एसीपी एक मनचले की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह 5 सेकंड में 5 थप्पड़ लगाकर मनचले को सबक सिखा रहे हैं. वीडियो में कानपुर महानगर के कर्नलगंज के एसीपी त्रिपुरारी पांडे कॉलेज की लड़की का पीछा करने और उस पर कमेंट करने वाले मनचले को सबक दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीच रोड पर ही उन्होंने उस मनचले को दबोच लिया. ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने चालू कर दिए. यह लड़का कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था. आए दिन रास्ते चलते उसका पीछा करता था जिसके बाद लड़की और उसके पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद एसीपी ने आज रंगे हाथ मनचले को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई की. साथ ही पुलिस लड़के के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST