शर्मनाक! KGMU में वार्ड ब्वॉय को सबक सिखाने के लिए लगवाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल - केजीएमयू का ईएनटी विभाग
केजीएमयू में अव्यवस्थाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. वरिष्ठ जिसकी खीझ जूनियर कर्मियों पर उतार रहे हैं. यहां के ईएनटी विभाग में कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनसे उठक-बैठक लगवाई जा रही है. मामले का वीडियो वॉयरल होने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. केजीएमयू के ईएनटी विभाग की घटना शुक्रवार की है. उठक-बैठक लगाते हुए वार्ड ब्वॉय का वीडियो किसी ने बना लिया, फिर उसे वायरल कर दिया. अब विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में जुट गये हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST