अखिलेश यादव के 5 साल के रावण राज को याद कर सिहर जाती है जनता: विनित अग्रवाल शारदा - बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट प्रदेश संयोजक
बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक और बीजेपी की तरफ से चुनाव में कैराना के प्रभारी रहे विनित अग्रवाल शारदा का कहना है कि समाजवादी पार्टी इस बात को समझ चुकी है कि उनके हाथ के तोते उड़ चुके हैं. जनता ने 5 साल का अखिलेश यादव का रावण राज भुगता है. जनता अखिलेश यादव के रावण राज को याद कर आज भी सिहर जाती है. सपा, बसपा समेत विपक्ष पर आरोप लगाते हुए विनित अग्रवाल शारदा का कहना है कि औरंगजेब और मोहम्मद गौरी की मानसिकता से हिंदुओं को दबाने में ये लोग लगे हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST