मथुरा में दारोगा ने मंदिर के सेवायत के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद वीडियो - सेवायत के साथ मारपीट
मथुरा के बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में तैनात दारोगा ने मंदिर के सेवायत के साथ मारपीट की. ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना रविवार सुबह 11 बजे की है. मंदिर खुलने के समय सेवायत ने श्रद्धालुओं को परिसर के अंदर पूजा पाठ करने के लिए बैठा लिया था. इसी दौरान एक दारोगा ने मंदिर के सेवायत के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दारोगा ने सेवायत को धक्के मारकर मंदिर से निकालने लगा. इसके बाद मंदिर के पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर सेवारत को बचा लिया. फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारी के यहां दर्ज कराई गई है. जिसके बाद कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST