गुलाब बाड़ी परंपरा में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने बिखेरे सुर, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - spectators were mesmerized
वाराणसी. बनारस में एक बार फिर फूलों के बीच गुलाब बाड़ी की पुरानी परंपरा शुरू की गई. कला प्रकाश और बनारस बीड्स के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाम होते ही गुलाब और गुलाबी रंगत के बीच गुलाब बाड़ी की परंपरा जीवंत हो उठी. गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार के बीच सभी ने हर-हर महादेव के उद्घोष किया. इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया. इस दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने बनारस संगीत और यहां की रीत सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मालिनी अवस्थी ने कहा कि गुलाब बाड़ी केवल बनारस में होती है और यह बनारस की मौलिक परंपरा है. कोलकाता और प्रयागराज में भी गुलाब बाड़ी को इसी तरह करने का प्रयास किया जा रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST