उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अमरोहा में IFTM ने छात्रों ने की एक युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - अमरोहा के आईएफटीएम

By

Published : Mar 16, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

अमरोहा: अमरोहा के आईएफटीएम के छात्रों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरोहा देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जोया मार्ग पर स्थित अमरोहा ग्रीन करणी के पास बीते रविवार को आईएफटीएम यूनिवर्सिटी की बस पर कुछ युवकों ने हमला किया था. जिसमें तोड़फोड़ हुई थी और इस घटना में कई छात्र जख्मी हो गए थे. हमलावर युवकों में से एक युवक को आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बस में खींच लिया था. जिसकी जमकर पिटाई की गई थी. वहीं, इस पिटाई में युवक अधमरा हो गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से अमरोहा देहात थाना पुलिस ने अपने सिपाहियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक इस मामले में आरोपी पक्ष की ओर से घायल हुए शुभम पुत्र महेंद्र की ओर से अमरोहा देहात थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details