फूलों से सजा श्री श्री राधामाधव मंदिर, हरे कृष्णा-हरे कृष्णा की धून में झूम उठे भक्त, देखें वीडियो - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
कानपुर: जनपद के मैनावती मार्ग बिठूर स्थित श्री श्री राधामाधव मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर के आचार्यों ने सबसे पहले भक्तों को ब्रज की होली के विषय में बताया. उसके बाद कीर्तन मंडली ने जैसे ही भजनों के सुर छेड़े तो पूरा राधामाधव मंदिर भक्तिमय रंग में सराबोर हो गया. हरे कृष्णा, हरे कृष्णा..भजन की प्रस्तुति में भक्त खुशी से झूम उठे. हाथों में फूलों को लेकर राधामाधव संग होली खेलते नजर आए. वहीं, महाआयोजन के अंत में पुष्प होली को लेकर आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST