गोकुल रमन रेती आश्रम में फूलों, लड्डू और गुलाल के साथ खेली गई होली, देखें वीडियो - मथुरा न्यूज टुडे
भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आज होली खेली गई. दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने फूलों, लड्डु और गुलाल के साथ होली का अद्भुत आनंद लिया. इस दौरान आश्रम में चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन होने के बाद ही आज होली का अद्भुत नजारा देखने को मिला. देखिए गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम की ये मनमोहक होली का नजारा....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST