होली खेले रे कान्हा... द्वारकाधीश मंदिर में देश-विदेश से आए भक्तों ने खेली होली, जमकर उड़ाया गुलाल - holi festival mathura
मथुराः बसंत पंचमी के बाद से ही ब्रज में होली पर्व की धूम शुरू हो जाती है. कान्हा नगरी मथुरा में होली के पर्व को अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. मथुरा के सभी मंदिरों में 40 दिनों तक लगातार यह धूम देखने को मिलती है. ऐसे में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो चुका है. वहीं, मथुरा के प्रसिद्ध श्री द्वारकाधीश मंदिर में देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने आराध्य संग होली खेली. मंदिर सेवायतों द्वारा जमकर गुलाल उड़ाया गया. मंदिर में द्वारकेश फाग मंडल के द्वारा रसिया गायन का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रसिया गायन में ढोल व नगाड़ों के साथ राधा कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST