भोलेनाथ के साथ बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों ने खेली जमकर होली, देखिए वीडियो - varanasi latest news
आज से काशी होली के रंग में पूरी तरह से डूब गई है. मौका है रंगभरी एकादशी का, क्योंकि काशी में रंगभरी एकादशी से ही होली का हुड़दंग शुरू होता है. बाबा विश्वनाथ माता पार्वती को विदा करवाने के लिए अपने ससुराल पहुंचते हैं. जब माता पार्वती अपने मायके से देवों के देव महादेव के साथ गोद में गणेश को लेकर भक्तों के कंधे पर सवार होकर रजत पालकी में निकलती हैं, तो होली का पहला गुलाल हर कोई चढ़ाकर भोले की भक्ति में डूबकर होली के हुड़दंग में शामिल हो जाता है. इसी मस्ती के साथ आज पूरा शहर भोले के रंग में रंगा नजर आया. भक्ति के साथ मस्ती का एक अलग रूप दिखा. विश्वनाथ मंदिर में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार होने के बाद पहली बार हजारों की संख्या में गर्भगृह के आसपास भक्तों की भीड़ जमकर होली खेलती नजर आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST