पीएम मोदी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए प्रतिबद्धः हेमा मालिनी - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
मथुरा: रुस-यूक्रेन वॉर (Russia-Ukraine war) में भारतीय नागरिक भी काफी प्रभावित हो रहे हैं. भारत सरकार (Indian Government) द्वारा यूक्रेन में फंसे हुए लोगों को वापस लाने की कवायद जारी है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश वापस लाने पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने वीडियो जारी कर भारत सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस युद्ध को लेकर सभी देश चिंतित हैं. बड़े-बड़े देशों ने अपने नागरिकों को असुरक्षित छोड़ दिया गया है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए प्रतिद्ध हैं. हमारी सरकार भारतीय छात्र-छात्राओं को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों को भारतीय छात्र लाने का जिम्मा सौंपा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST