बिरज में होरी है...बांके बिहारी मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, कान्हा संग ऐसे खेली होली - hema malini reached mathura
पिछले कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रविवार को वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली. मंदिर में अपने आराध्य कृष्ण भगवान की भक्ति में वह लीन नजर आईं. होली के रंग में रंगी हेमा मालिनी मंदिर परिसर में बिहारी जी को करीब 10 मिनट तक निहारती रहीं और भगवान श्री कृष्ण पर अनेकों भक्ति गीतों को गाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST