UP Assembly Election 2022: गाजियाबाद में दुल्हन काे लेने जाने से पहले वाेट डालने पहुंचा दूल्हा - गाजियाबाद में दूल्हा पहुंचा वाेट डालने
गाजियबाद में चुनाव (elections in ghaziabad) के दौरान अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आ रही है. गुरुवार काे एक दूल्हा वोट डालने के लिए पहुंच गया. दूल्हे ने कहा कि दुल्हन लाने से पहले वोट डालकर अपना फर्ज निभाना जरूरी है. दुल्हन के परिवार को भी फोन करके कहा कि दुल्हन से वोट जरूर कास्ट करवाएं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST