यूक्रेन में बम धमाके के बीच फंसी कासगंज की बेटी, ईटीवी भारत को बताई वहां की स्थिति, देखें वीडियो - एमबीबीएस छात्रा गर्विता
रूस के यूक्रेन पर हमले के चलते यूक्रेन के लगभग समस्त संसाधन या तो नष्ट हो गए हैं या तो ठप पड़े हैं. सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. हजारों भारतीय यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे पड़े हैं. यूपी के कासगंज की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा गर्विता भी यूक्रेन के विन्नित्सा शहर में फंसी है. फोन पर गर्विता ने ईटीवी भारत से बात कर वहां की हकीकत बताई. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST