नशे में चूर दबंगों ने पिता और पुत्री समेत की पूरे परिवार की पिटाई - up crime news
महरौनी कोतवाली बानपुर चौराहे पर दबंगों ने पिता-पुत्री समेत पूरे परिवार की चौराहे पर पिटाई कर दी. इस दौरान 5 लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घायल को झांसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, चार लोगों का ललितपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उपस्थित लोगों ने बताया कि कुछ दबंग लोग शराब की नशे में थे जिनसे रंग लगाने को लेकर कहा सुनी हो गई. दबंगों ने नाराज होकर पूरे परिवार की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वहीं, इस दौरान लोग मूक दर्शक बने रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST