मुरादाबाद में अज्ञात युवक ने किये फायर, सीसीटीवी में आरोपी कैद - अज्ञात युवकों ने किये फायर
यूपी के मुरादाबाद जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात दो युवकों द्वारा की गई फायरिंग से हड़कंप मच गया. चौराहा गली में हुई फायरिंग की घटना के बाद हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए. फायरिंग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों की पहचान में जुट गई. गली में कई राउंड फायरिंग करने के बाद आरोपी फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं.