VIDEO : हाथ में सपा का झंडा..सिर पर लाल टोपी..लेकिन नारा लगा रहे मोदी सरकार जिंदाबाद - मोदी सरकार जिंदाबाद का वीडियो वायरल
गाजीपुर : 19 नवंबर का दिन पूरे प्रदेश में राजनीतिक सुर्खियों में रहा. कारण यह कि आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गाजीपुर से चुनावी रैली को संबोधित करने के पश्चात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर यात्रा करते हुए लखनऊ तक सफर तय किए. लेकिन इसी बीच एक हैरान करने वाला 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाइक पर तीन युवक बैठे हुए हैं. ये सभी समाजवादी पार्टी के 5-6 झंडा लिए हुए हैं व उनके सिर पर लाल टोपी भी है. लेकिन सभी युवक मोदी सरकार जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है. क्या समाजवादी पार्टी 2022 में ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव फतह कर पाएगी.