डिफेंस एक्सपो आज दिखा खास.... - वृंदावन
लखनऊः वृंदावन के सेक्टर 15 में हो रहे डिफेंस एक्सपो में पहुंचे दर्शक अपनी सेना को करीब से देखा. रक्षा उपकरणों के मामले में देश में क्या-क्या नया हो रहा है, इसको युवाओं ने बारीकी से समझा. मेक इन इंडिया के तहत जो प्रोडक्ट तैयार हो रहे हैं और देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो सपने दिखा रहे हैं क्या वह हकीकत में भी तब्दील हो रहे हैं इस ओर भी युवाओं ने खासा ध्यान दिया.