अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के मुद्दे पर क्या बोले युवा, देखें वीडियो... - शफीकुर्र रहमान बर्क का विवादित बयान
अफगानिस्तान पर हुए तालिबानी(Taliban) कब्जे से पूरी दुनिया चिंतित है. दुनियां भर में तालिबान(Taliban) की निंदा हो रही है. सभी देश अफगानिस्तान से अपने-अपने नागरिकों को निकालने में जुट गए हैं. तालिबान (Taliban) के शासन के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात पर सभी की नजर है. लोगों को डर है कि वहां फिर से क्रूरता का दौर न शुरू हो जाए. इसी बीच यूपी के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था. सपा सांसद ने कहा था कि तालिबान एक ताकत है, यह उनकी आजादी की लड़ाई है. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने संभल के युवाओं से उनकी राय जानने की कोशिश की. क्या कुछ कहा संभल के युवाओं ने, देखें वीडियो...