'कोरोना से डर नहीं लगता साहब बेरोजगारी से लगता है' - social distancing violation
आगरा : जिला अस्पताल में सीओडी और फायर ब्रिगेड की भर्ती के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. इस दौरान युवा एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते बिना मास्क पहने नजर आए. जब युवाओं से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी को लेकर बात की गई तो युवाओं ने कहा की कोरोना वायरस ने जिंदगी के डेढ़ साल वैसे ही बर्बाद कर दिए अब कोरोना के चक्कर में पूरी जिंदगी भर की पढ़ाई बर्बाद नहीं कर सकते हैं. युवाओं का कहना है कि कोरोना वायरस से डर नहीं लगता, लेकिन बेरोजगारी से लगता है. इस पर सीएमएस अशोक ने कहा कि जिला अस्पताल में स्टाफ कम है और पब्लिक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जो कॉन्स्टेबल है उनके कहने पर भी युवां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.