उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

देखिए कैसे इंजेक्शन लगते ही युवक की चंद सेकेंड में हुई मौत - इंजेक्शन लगाते ही हुई मौत

By

Published : Aug 18, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 10:55 PM IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के न्यू भारत हॉस्पिटल (प्राइवेट अस्पताल) में मौत की लाइव तस्वीर सामने आई है. यहां गांव दोताई के रहने वाले युवक जीशान पुत्र जब्बार जीशान अस्पताल गया था. यहां जीशान को डॉक्टर ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया वैसे ही युवक जीशान की मौत हो गयी. मौत होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जब परिजनों को सूचना मिली तो परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर अस्पताल से फरार हो चुके हैं.सीएमओ डॉक्टर रेखा शर्मा का कहना है कि मामले में टीम भेजकर जांच की जा रही है.वहीं डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है. जिसमें मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा सुरक्षित रखा गया है. अगली विधिक कार्रवाई के लिए सीएमओ हापुड़ को उचित माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया है. उनकी राय के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Aug 18, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details