अम्बेडकरनगर: तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तार - तमंचा लहराने का वीडियो वायरल
यूपी के अंबेडकरनगर में बेखौफ होकर गांव में असलहा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर दी है. पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली ग्राम करमुल्हा जमुनिपुर का है. उक्त गांव निवासी अशोक ने पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव का ही युवक अनिल शनिवार सुबह असलहा लेकर उसके घर पर आया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.