सफाईकर्मी युवक ने जान पर खेलकर गहरे नाले में डूब रहे शख्स को बचाया, वीडियो हो रहा वायरल - मेरठ वायरल वीडियो
मेरठ में खुले नाले जान की आफत बन गए हैं. ज्यादा बारिश हो जाए तो पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और नाला कहां है. सोमवार को कुछ इसी संदेह में एक युवक नाले में जा गिरा. कई फीट गहरे नाले में गिरने के बाद शख्स जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था. डूब रहा युवक नाले के तेज बहाव में बहा जा रहा था, तभी एक युवक वहां मसीहा बनकर आ गया. उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में छलांग लगा दी, और जैसे तैसे डूब रहे युवक की जिन्दगी बच गई. जानकारी के अनुसार, जिस युवक ने जान बचाई वो पेशे से सफाईकर्मी है.