जसराना विधानसभा सीट से युवा प्रत्याशी को मिला कांग्रेस का टिकट, जानिये क्या होगी विकास की रणनीति - फिरोजाबाद लेटेस्ट न्यूज
फिरोजाबाद: कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 125 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. वहीं फिरोजाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. खास बात यह है कि चार प्रत्याशियों में से तीन सीटों पर महिला उम्मीदवार, जबकि जसराना विधानसभा से एक युवा प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. यह युवा प्रत्याशी विजय नाथ सिंह वर्मा हैं. ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के लक्ष्य के मुताबिक वह काम करेंगें. कांग्रेस हाई कमान ने अपना पहला वादा पूरा किया है. इसके चलते महिलाओं को 40 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. बड़ी तादात में महिलाओं को टिकिट दिया है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इलाके का विकास होगा. बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में वो पहला कदम उठाएंगे. बता दें कि जसराना से कांग्रेस प्रत्याशी विजय नाथ सिंह वर्मा मैनपुरी से दो बार सांसद और जसराना से तीन बार विधायक रहे रघुनाथ सिंह वर्मा के बेटे हैं. वहीं 37 वर्षीय विजय नाथ पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.