Yogi Cabinet Expansion: योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुईं डा. संगीता बलवंत, समर्थकों में छाया उत्साह - संगीता बलवंत के मंत्री बनने पर समर्थकों में खुशी
गाजीपुर (Ghazipur) सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीता बलवंत (Sangeeta Balwant) को योगी सरकार में मंत्री बनाये जाने पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया. इस खबर के बाद संगीता बलवंत के समर्थकों में खासा उत्साह दिखा. संगीता बलवंत वर्ष 2017 में विधायक बनने से पहले गाजीपुर जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं. गाजीपुर पीजी कालेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद यूपी कालेज वाराणसी से एलएलबी किया. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है.