लकड़ी माफिया को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम तो ट्राली से लकड़ी पलट कर मौके से हुए फरार - up latest news
बदायूं: सहसवान थाना क्षेत्र के गहलोल में लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की टीम और डायल 112 की चलती जीप के आगे लकड़ी से भरी ट्राली पलट दी और टीम को घेरने का प्रयास किया. वन विभाग की टीम ने लकड़ी माफियाओं की इस करतूत का वीडियो बना लिया. पुलिस की जीप में लकड़ी फंस जाने के कराण लकड़ी माफियाओं को भागने का मौका मिल गया और देखते ही देखते वो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए.