आगरा में महिलाओं ने गीत गाकर किया अनोखा प्रदर्शन - आगरा समाचार
आगरा जिला मुख्यालय पर गीत गाकर महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. महिला ने बताया कि धनौली इलाके में सड़कों पर पानी बहता है. वहीं कई गांव की सड़कें खस्ताहाल हैं, जलभराव और गंदगी का अंबार लगा रहता है. इसको लेकर जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं ने कहा कि पीएम स्वच्छता की बात करते हैं, लेकिन हम लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं फिर भी कोई हमारी ओर ध्यान नहीं देता है.