इस सराकरी फरमान से महिला उद्यमी खुश, जानिए क्यों कहा 'थैंक यू योगी' - up latest news
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए रविवार के बन्दी को समाप्त कर दिया है. सरकार के इस फैसले से व्यापारियों में भी खुशी है. इसको लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारी भी काफी खुश हैं. महिला उद्यमियों ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से हम सभी को बड़ी राहत मिली है. इससे हमें उम्मीद है कि हमारा व्यापार बढ़ेगा. क्योंकि रविवार के दिन महिलाएं फ्री होती हैं और वह बाजार से निकलकर खरीदारी करती हैं. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बंदी हटाने के लिए हम योगी सरकार को थैंक यू कहते हैं उन्होंने हमारे हित के बारे में सोचा.