दबंगों ने महिलाओं के साथ मिलकर की दुकानदार की पिटाई, देखें पूरा वीडियो - कानपुर देहात पुलिस
कानपुर देहात में नारी सशक्तिकरण की एक तस्वीर ऐसी सामने आई, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. अब जरा गौर से देखिए यह वीडियो. 20 पुरुषों के साथ आ रही कुछ महिलाएं दुकान पर पहुंचते ही हमला बोल देती हैं. महिलाएं दुकान के अंदर घुसती हैं और सीधे जूते और चप्पलों की बारिश दुकानदार के ऊपर करने लगती हैं. दुकानदार कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही महिलाओं ने उस पर जमकर हाथ साफ कर दिया और महिलाओं के हाथ साफ करते ही साथ में आए दबंग लोगों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. किसी ने कुर्सी उठाकर चलाने की कोशिश की, तो किसी ने थप्पड़ जड़ दिया.