उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

महिला थाने के गेट पर भाभी से बेटे को छीनकर भागा देवर, सास-ससुर ने भी पीटा - रायबरेली महिला थाना

By

Published : Jul 15, 2021, 8:44 PM IST

रायबरेली के महिला थाने में गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. शहर के इंदिरा नगर निवासी ब्रजेश सिंह ने महिला थाने में शिकायत की थी कि उनकी पत्नी उसके बच्चे को लेकर अपने पिता के घर ऊंचाहार में रह रही है. बच्चे की उम्र पढ़ाई लायक हो गई है लेकिन, उसे पढ़ाया नहीं जा रहा है. इस शिकायत पर गुरुवार को थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी को थाने पर बुलाया था. पीड़िता अपने बच्चे के साथ समय से थाने पर पहुंच गई और गेट पर खड़ी हो गई. इसी बीच पीड़िता के सास-ससुर और देवर भी वहां पहुंच गए. अचानक से पीड़िता का देवर उसका बच्चा छीनकर भागने लगा. इसके बाद महिला उसके पीछे दौड़ी, जिस पर सास ने उसकी गर्दन पकड़ ली और ससुर भी हमलावर हो गया. चीख पुकार सुनकर थाने में मौजूद महिला सिपाही भागकर मौके पर पहुंची और उन्होंने पीड़िता को बचाया, साथ ही सभी हमलावरों को पकड़ कर थाने में ले आई. महिला थाना प्रभारी ने सभी ससुराल वालों का शांति भंग में चालान कर दिया. पीड़िता को उसके बच्चे के साथ उसके मायके के लिए रवाना कर दिया. किसी ने इस पूरी मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details