उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पति ने की दूसरी शादी, एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया हंगामा - महिला ने किया हंगामा

By

Published : Jul 14, 2021, 5:55 PM IST

आगरा के थाना सदर की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी ऑफिस बाहर जमकर हंगामा किया. चटाई पर बैठी महिला का कहना है कि पति रोबर्ट ने 2007 में दूसरी शादी कर ली थी और पड़ोस में ही घर के पास महिला को रखने लगा. इसका विरोध करने पर उसका पति उसे पिटने लगा. आरोप है कि महिला का पति हर सरकारी दस्तावेजों पर पत्नी के नाम की जगह उसी महिला का नाम लिखता है. महिला ने बताया कि थाने और कोर्ट के चक्कर काटने के बाद परेशान हो कर एसएसपी ऑफिस के बाहर न्याय के लिए बैठी हुई हैं. महिला ने कहा यदि अब उसे न्याय नहीं मिला तो वह जान भी दे सकती है. पीड़िता ने कहा "थाने जाओ तो थाने वाले कोर्ट के लिए बोलते है और अब कोर्ट में गई तो सिर्फ तारीखों के अलावा कुछ नहीं मिलता"

ABOUT THE AUTHOR

...view details