सरकारी कर्मचारी को एक महिला ने चप्पलों से पीटा, जानिए क्यों - महोबा वीडियो
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक महिला ने वरिष्ठ लेखाकार की चप्पलों से पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि लेखाकार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उससे 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. महिला ने कार्यालय में ही वरिष्ठ लेखाकार को अपने पति के साथ मिलकर पीटा. वरिष्ठ लेखाकार ने थाने में भागकर अपनी जान बचायी. महिला का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसे मांगे जा रहे थे. वह अश्लीलता भरी बात कर रहा था. वहीं लेखाकार गोरेलाल ने महिला के आरोपों को नकार दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.