गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवाने पर पत्नी ने पति को बीच चौराहे पर पीटा, वीडियो वायरल - मेरठ वायरल वीडियो
मेरठ जिले में एक शादीशुदा युवक को गर्लफ्रेंड के साथ घूमना महंगा पड़ गया. अपने पति को किसी और लड़की के साथ घूमते देख पत्नी ने बीच चौराहे पर पति की जमकर पिटाई कर दी. पति-पत्नी के झगड़े को देखने के लिए राहगीरों का जमावड़ा लग गया. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सरेराह पति-पत्नी के झगड़े की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन पुलिस के सामने भी पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई. जहां दोनों ने तहरीर देकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं.
Last Updated : Mar 17, 2021, 10:59 PM IST