पीएम मोदी के लिए बनारस के घाटों पर गाए जा रहे स्वागत गीत - गायक अमलेश शुक्ल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचने वाले हैं. वो यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर पूरे शिव नगरी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बनारस की संस्कृति रही है कि हर मेहमान का स्वागत अपने तरीके से यह शहर करता है. वहीं अगर पूर्वांचल की रीति-रिवाजों को मानें तो बनारस में आने वाले मेहमान का ग्रैंड वेलकम गाने-बजाने के साथ होता है. ऐसा ही कुछ नजारा बनारस में भी देखने को मिल रहा है.