यूपी वीकली राउंडअप: हफ्ते की बड़ी खबरों पर खास नजर - लखनऊ खबर
गुजरे हफ्ते की बड़ी खबरों की बात करें तो UP के बदायूं जिले में हुई महिला से दरंदिगी से समूचा देश हिल गया. मंदिर गई महिला के साथ दरिदों ने पहले रेप किया और बाद में हत्या कर दी. जांच में सामने आया है कि दरिंदों ने महिला से न केवल दुष्कर्म किया बल्कि निर्भया जैसी हैवानियत को भी अंजाम दिया. तो वहीं गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया.