जलमग्न हुई चौकी, अब स्कूल है पुलिसकर्मियों का नया ठिकाना - गाजीपुर पुलिस चौकी में जलभराव
यह वीडियो गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवरिया पुलिस चौकी का है, जो इन दिनों गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण जलमग्न हो चुकी है. इस कारण यहां तैनात पुलिसकर्मियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें तैनात पुलिसकर्मियों को गांव के ही एक स्कूल में शिफ्ट किया गया है, जहां पर पुलिसकर्मीयों द्वारा लोगों की फरियाद सुनी जा रही है. सवाल यह है कि ऐसी विषम परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों की फरियाद कौन सुनेगा? हालांकि राहत की बात यह है कि बाढ़ का पानी अब तेजी से कम हो रहा है.
Last Updated : Aug 16, 2021, 10:11 PM IST