जिला अस्पताल में हुआ जलभराव, मरीज से लेकर तीमारदार परेशान
गुरुवार रात से हो रही बारिश ने रायबरेली के वीवीआईपी जिला होने की पोल खोल कर रख दी है. प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यंहा के प्रभारी मंत्री हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी जिले में हुए विकास की गाथा आज उस समय खुल गई, जब बारिश की वजह से शहर के बीचोबीच संचालित जिला अस्पताल पानी से लबालब भर गया. वहां तालाब नजर आने लगा. मरीज इस तालाब को पार कर जिला अस्पताल में प्रवेश करने के लिए विवश हो गए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को ये नजारा नहीं दिखता, जबकि ये समस्या लंबे समय से बनी हुई है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव से जब इस समस्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मामले के संज्ञान में होने की बात कहते हुए इसके लिए सड़क की ऊंचाई को जिम्मेदार ठहरा दिया. कहा कि जब तक सड़क का पानी अस्पताल परिसर में आना बंद नहीं होगा. ये समस्या बनी रहेगी.