विश्व हिंदू महासंघ ने सीएए का किया समर्थन, आईबी अफसर अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग - हरदोई
हरदोई: विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली हिंसा में मारे गए आइबी अफसर अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की. विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध को लेकर हुई हिंसा में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं. वहीं काफी लोगों की संपत्तियां भी नष्ट हुई हैं. ऐसे में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाले लोग हिंसा फैला रहे हैं. उन्होंने हिंसा फैलाने वाले को गोली मारने या फिर जेल भेजने की मांग की है.