20 बार सूर्य नमस्कार में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ विपुल का नाम - एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बेलवा काजी गांव के विपुल भारद्वाज ने एक मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. बीते 22 मई को विपुल ने यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके पहले महाराष्ट्र के अमरावती निवासी मंडर शैलेन्द्र कोपे ने एक मिनट में 16 बार सूर्य नमस्कार कर रेकॉर्ड बनाया था. विपुल ने अपने पिता विमल कुमार पांडेय की प्रेरणा से योग अभ्यास शुरू किया था. उन्होंने क्लास 6 से 8 तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आचार्यकुलम में पढ़ाई की है. विपुल के इस उपलब्धि पर पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.के मिश्रा, जीएसवीएस के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह समेत जनपदवासियों ने बधाई दी.