सरयू में आई बाढ़ : चपेट में आए कई गांव तो फसलें भीं डूबीं - बाढ़ की न्यूज
बाराबंकी की रामनगर तहसील के सिसोडा, तपेशिपाह समेत कई गांव सरयू की बाढ़ से प्रभावित हैं. गांव में पानी भरने से ग्रामीणों को पलायन करना पड़ रहा है. किसानों की फसलें पानी में पूरी तरह डूब चुकीं हैं. ऐसे में किसान भुखमरी की कगार पर हैं. किसानों को अब प्रशासन से मदद की आस है.