जौनपुर: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा - नए कोटेदार की मांग
मामला जौनपुर जिले के रामनगर विकास खण्ड का है, जहां उमरांव गांव में ग्रामीणों ने तीन कोटेदार के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और नए कोटेदार के चयन की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा काफी दिनों से मिट्टी का तेल, खाद्यान्न वितरण में धांधली और अनियमितता की जांच चल रही थी.