बाराबंकी में अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी का किया घेराव - अवैध खनन का विरोध
यूपी के बाराबंकी में सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के सनावा गांव के पास घाघरा नदी में डेजिंग कार्य से निकाली गई बालू का टेंडर हुआ था. उसी बालू का इस समय उठान चल रहा है, लेकिन कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि उनके खेत से भी ठेकेदार द्वारा खुदाई की जा रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा से की थी. विधायक ने डीएम बाराबंकी से शिकायत की थी. उसी की जांच करने एसडीएम सहित पुलिस टीम घाट पर पहुंची थी. कुछ लोग एसडीएम की गाड़ी के सामने आकर हंगामा करने लगे. समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.