कोरोना महामारी के खात्मे के लिए ग्रामीणों ने किया यज्ञ... - कुशीनगर लेटेस्ट न्यूज
पूरे देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सिनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी बीच यूपी के कुशीनगर जिले में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को हवन पूजन किया. स्थानीय लोगों ने हवन-पूजन का कार्यक्रम पड़रौना स्थित खिरकिया माता मन्दिर पर किया. हवन-पूजन का आयोजन जिले के प्रमुख व्यवसायी दीप नारायण अग्रवाल व पप्पू पांडेय के नेतृत्व में किया गया. कोरोना खात्मे के लिए किए गए इस यज्ञ में बनारस से आये आचार्य विनय मिश्र ने वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया, देखें वीडियो...