लेट आने का कारण पूछने पर भड़की शिक्षिका, वीडियो वायरल - Sonbhadra news
सोनभद्र के चतरा विकास खंड के बिरधी गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका ज्योति कश्यप के वायरल वीडियो ने शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा दिया. वायरल वीडियो के मुताबिक शिक्षिका स्कूल देर से पहुंची तो गांव के अभिभावक और ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य राजेंद्र त्यागी ने देर से आने का कारण पूछा तो देखते ही देखते मामला हंगामे में बदल गया. मामला इस कदर बढ़ गया कि शिक्षिका ने डायल 112 नम्बर पर फोन कर शिकायत कर दी. इस घटनाक्रम का वीडियो अभिभावक ने बना लिया औ उसे वायरल भी कर दिया. पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक मूकदर्शक बने रहे। बहरहाल जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं. ईटीवी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.