चौरी चौरा में पुलिस के सामने युवक की जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल - गोरखपुर ताजा खबर
गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र में पुलिस के सामने युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो चौरी चौरा के एक होटल का बताया जा रहा है. घटना शुक्रवार दस बजे के आसपास की है. घटना की जानकारी होने के बाद चौरी चौरा पुलिस हरकत में आ गई है. चौरी चौरा में एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो शुक्रवार देर रात से जमकर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात दस बजे से चंद मिनटों पहले की है. वीडियो में एक सफेद शर्ट पहना व्यक्ति एक युवक की पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में जमकर पिटाई कर रहा है. कुछ देर बार एक पुलिसकर्मी भी युवक को पिट रहा है. एक और पुलिस कर्मी कुछ दूरी पर दूसरे टेबल पर खाना खाता हुआ दिख रहा है. वह भी उठ कर पीड़ित लड़के के पास तक जाता है. वापस आकर अपने टेबल पर बैठ जाता है. वायरल वीडियो पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है. लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है. जिससे कई सवाल भी उत्पन्न हो रहा है.