उड़ने के लिए बच्चे का अनोखा जुगाड़, लोग कर रहे खूब पसंद - video of unique jugaad
एक प्यारा सा वीडियो ट्वीटर पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो वीडियो आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘यह ‘उम्मीद’ ही है जो आपको उड़ने का जज्बा देती है.अरुणाचल प्रदेश में कहीं.’ इस वीडियो में छप्पर छाने के दौरान एक वीडियो पुआल से पंख बनाकर उडने की कोशिश करता दिख रहा है. बच्चे की ये मासूमियत लोगों का दिल जीत रही है.