बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां - महोबा खबर
महोबा जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के ठकुरासपुरा गांव में बालू माफियाओं के द्वारा रात्रि में बार बालाओं के नृत्य का आयोजन किया गया. इस समारोह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बिना किसी अनुमति के कोविड प्रोटोकाल के नियमों को ताक में रखते हुए आयोजक बार बालाओं के साथ रात भर नाचते रहे. इतना ही नहीं वे बारबालाओं पर नोट उड़ाते रहे . वीडियों में साफ दिख रहा है कि कोविड गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा था. आपसी दूरी की तो बात छोड़िए, किसी ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. इतना ही नहीं, नाच-गाने के के दौरान लोग आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गांव में जश्न मनाने वाले आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.