बदायूं: महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में दुपट्टा लेकर थिरके एडीओ साहब - इस्लामनगर क्षेत्र
सूबे में योगी सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम नगला बारह गांव में आयोजित किया गया, जिसमें इलाके के गणमान्य नागरिक महिलाएं तथा बच्चियां काफी संख्या में मौजूद रहे. कार्यक्रम में गाना-बजाना भी हुआ. वायरल वीडियो में एडीओ साहब ढोलक की थाप पर महिलाओं और बच्चियों के बीच थिरकते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.